उत्तराखंड-बढता कोरोना 15 सितम्बर को 50 के करीब आंकड़ा जाने कौन से पहाड़ी जिले में एक साथ 20 संक्रमित मिले?
उत्तराखंड में 15 सितम्बर के हेल्थ बुलेटिन में अचानक कोरोना केसों में इजाफा देखने को मिला है यहां बीते रोज 50 से 1 कम 49 कोरोना केस आये हैं ।राज्य के बुधवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पौड़ी जिले में अचानक से कोरोना के नए केसों में बड़ी वृधि देखने को मिली है यहां 20 नए मामले आए। वहीं देहरादून में 10 मामले आए। और पहाड़ी जिले पिथौरागढ़ में 4, उत्तरकाशी 5, चंपावत, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में 2-2, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली व नैनीताल में 1-1 केस आया तो मात्र 2 जिले रुद्रप्रयाग व टिहरी जिले में कोरोना संक्रमित मामले नहीं आये लेकिन आंकड़ो में अचानक हुई वृद्धि चिंतित तो करती ही है अतःसभी को अब अलर्ट रहने की जरूरत है और कोरोना नियमो का पालन करना अति आवश्यक है।