उत्तराखंड:(शानदार खबर) हल्द्वानी निवासी अपूर्व सिंह कार्की का बॉलीवुड में जलवा, मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है कि जहां एक और उत्तराखंड को फिल्मों की शूटिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी निवासी अपूर्व सिंह कार्की को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला है यह अवार्ड उनको रविवार को मुंबई में कार्यक्रम में उनकी फिल्म ‘ एक बंदा काफी है’ के लिए दिया गया। उनकी यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है मनोज बाजपेई ने इस फिल्म में दमदार एक्टिंग की है।हल्द्वानी निवासी अपूर्व के पिता जी एस कार्की वन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर रहे थे और उनकी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के द होली अकादमी से हुई और 2005 में अपूर्व दिल्ली चले गए और उसके बाद उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में बेहतर काम किया और आज बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाकर साबित कर दिया की हुनर पहचान का मोहताज नहीं होता। अपूर्व की इस फिल्म को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला है, इसके अलावा फिल्म के बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायलॉग का अवार्ड भी दिया गया है।

Ad