उत्तराखंड:अग्निपथ योजना पर युवाओं का आक्रोश,कुमाऊं में भी युवा सड़कों में

ख़बर शेयर करें

अग्निपथ भर्ती योजना का युवाओं द्वारा विरोध देखने को मिल रहा है।उत्तराखंड में जगह जगह युवा सड़कों में उतर कर योजना का विरोध कर रहा है।केंद्र सरकार के खिलाफ कुमाऊं मंडल में भी बागेश्वर ,पिथौरागढ़,चंपावत जिले में भी आक्रोश देखने को मिला है योजना का जहां युवाओं ने जमकर विरोध किया।जगह जगह सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सड़क पर उतरकर योजना का जमकर विरोध किया विरोध में सड़कें जाम भी कर डाली । उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ क्षेत्र तक नौजवानों में घोर आक्रोश देखने को मिला है।युवाओं का यहां तक कहना था की वो कड़ी मेहनत से सेना में भरती की तैयारी करते हैं लेकिन सरकार की अग्निपथ योजना उनके सपनों में आघात है। बागेश्वर,पिथौरागढ़,चम्पावत,खटीमा, टनकपुर और बाजपुर में प्रदर्शन कर युवाओं ने सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की है।यहां तक की पिथौरागढ़ में युवाओं ने तो नेशनल हाइवे तक भी जाम किया जिससे यहां यातायात व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा। वही चम्पावत में जुलूस के बाद भर्ती की तैयारी ने जूटे युवा ग्वेलज्यू के मंदिर में धरना पर बैठ गए हैं। बागेश्वर में जुलूस के साथ युवाओ ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया वही बाजपुर में सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। सरकार की ओर से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को भर्ती कराए जाने को लेकर आक्रोशित युवाओं ने सरकार पर अस्थाई ओवरड्राफ्ट को हटाकर स्थाई रूप से पूर्व की तरह सेना में भर्ती कराने की मांग की है। इन युवाओं का यहां तक कहना था कि सरकार युवाओं के साथ चार साल की भर्ती का परपोजल देकर युवा का भविष्य अंधकार में झोंक रही है। आपको बता दें की केंद्र सरकार द्वारा गत दिवस लांच की गई अग्नीपथ योजना का आर्मी भर्ती की तैयारी कर रही युवाओं ने विरोध खुल कर सामने आ रहा है।

उत्तराखण्ड में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध शुरू हो गया है। इस योजना के विरोध में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बेरोजगार संगठनों के पदाधिकारियों, युवाओं ने जमकर हंगामा किया। युवाओं ने भाजपा की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए पोस्टरों, बैनरों को फाड़ डाला और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पिथौरागढ़ में युवाओं ने सिल्थाम में जाम लगाया, जिस कारण यहां हजारों लोग जाम में फंस गए। हंगामा कर रहे युवाओं ने अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। युवाओं का आरोप हैं की अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा है।सेना में भर्ती के लिए लागू की गई नई योजना अग्निपथ का दून के युवाओं ने भी विरोध शुरू कर दिया है। गुरुवार को भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने घंटाघर और लैंसडाउन चौक पर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। युवाओं ने फौजी अंदाज में डिप्स मारकर भी इस योजना का विरोध किया और कहा कि ये रोजगार नहीं युवाओं को बहला-फुसलाकर बेरोजगार करने की योजना है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार रोजगार देना चाहती है तो सेना में तमाम खाली पड़े पदों को स्थाई तौर पर भरे। उन्होंने सेना का निजीकरण बताया और कहा कि तैयारी कर रहे युवा इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। उन्होंने लैंसडाउन व रानीखेत सहित तमाम जगहों पर निकाली गई भर्तियां करने पर भी रोष जताया।

Ad