बागेश्वर:नदी उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें

11 जुलाई, 2025 बागेश्वर। जिलाधिकारी बानेश्वर के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार बागेश्वर में विद्यालयी छात्र-छात्राओं की नदी उत्सव के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय भाषण, निबन्ध चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर तथा सीनियर वर्गों में किया गया। जिसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बागेश्वर अनिल जोशी व प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या ने संयुक्त रूप से पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया। पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए इंजीनियर अनिल जोशी ने नदियों के संरखन और पनजीवन के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि नदियां हमारे जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें उनकी रक्षा और संरक्षण के लिये काम करना चाहिये। उन्होंने समुदाय का भी आ‌यान किया कि वे नदियों के संरक्षण में अपना योगदान दें और उन्हें स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने के लिये काम करें। नदियों के सरक्षण के प्रयासों में समुदायों की भागीदारी आवश्यक है। नाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में लक्षिता, कक्षा-11 विवेकानन्द विद्या मंदिर मण्डलसेरा, निष्ठा भट्ट, कक्षा-11 आनन्दी एकेडमी घिरौली तथा आँचल, कक्षा-11 राजकीय इंटर कालेज बागेश्वर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में गौरांशी,- आनन्दी एकेडमी घिरौली, सानवी, कक्षा-६ विवेकानन्द वि०म० इ०का० मण्डलसेरा तथा अवनी, कक्षा-8 हिमालयन सेन्ट्रल स्कूल बागेश्वर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में तनीषा काण्डपाल, कक्षा-11 सरस्वती शिशु मंदिर इ०का० चौरासी, चांदनी मेहता, कक्षा-12 मण्डलसेरा तथा जिया, कक्षा-11 रा०इ०का० तिलसारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में दिक्षा हरड़िया, कक्षा-7 करूली, फाल्गुनी जोशी, कक्षा-8 सरस्वती शिशु मंदिर इ०का० चौरासी तथा राखी आगरी, कक्षा-8 रा०ई०का० मण्डलसेरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में योगेश कुमार, कक्षा-11 , लवली गोस्वामी, कक्षा-11 आनन्दी एकेडमी घिरौली तथा गीतान्जली मेर, कक्षा-12 ने कमशः प्रथम, द्वितीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में अवनी बिष्ट, कक्षा-8 कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर, सौरभ तिवारी, कक्षा-7 ई० का० तिलसारी तथा काव्याश उपाध्याय, कक्षा 7 आनन्दी एकेडमी मण्डलसेरा ने कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में दिव्या खाती, कक्षा-12 विवेकानन्द विद्या मंदिर ई कॉलेज मण्डलसेरा, नेहा, कक्षा-9 आनंदी एकेडमी बनखोला तथा चंदन रौतेला, कक्षा-9 विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज मण्डलसेरा ने कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में वरुण राम, कक्षा 6 , तानिया, कक्षा-8 आनन्दी एकेडमी घिरौली तथा यशराज देव, कक्षा 7 आनन्दी एकेडमी बनखोला ने कमशः प्रथम, द्वित्तीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने किया। इस अवसर पर मीनाक्षी रावत, आशीष डेविड, अनिल रावत, आरती विष्ट, विक्रम पिल्ख्याल, गमता रावल, कमला उपाध्याय, दिगम्बर प्रसाद, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, हेम पाण्डे, सुधा वर्मा, भरत जोशी, रवि मिश्रा, घर्मा, हर्षित साह आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad
Ad Ad