बागेश्वर: ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

12 दिसंबर बागेश्वर, उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा)बागेश्वर के तत्वावधान में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में विद्यालयी छात्र छात्राओं की ऊर्जा संरक्षण विषय पर जूनियर तथा सीनियर 2 वर्गों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें जनपद बागेश्वर के तीनों विकास खंडों के लगभग 200छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में मनीष मनराल सैनिक हाई स्कूल बागेश्वर ,अर्णव उपाध्याय आनंदी अकेडमी बागेश्वर तथा गायत्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाये गरूड़ ने क्रमशः प्रथम द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में हिमानी पंत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरडा, भावना पाण्डेय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाए तथा चेतना आर्या आनंदी एकेडमी बन खोला बागेश्वर ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर चित्रकला प्रतियोगिता मैं प्रकृति सेन्ट जोसफ स्कूल ,हिमाद्री सैंट जोज़फ़ स्कूल तथा लता कोरंगा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा ने कमशःप्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सीनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियांशु विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर, लतिका पांडे विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर ,ख़ुशी उपाध्याय कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर ने क्रमशःप्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ईश्वर सिंह खोलिया श्वेतांक टम्टा ,राहुल कुमार ,गौरव सिंह राणा ,दीपक सिंह अजय कुमार,आराध्या राणा ,सार्थक राज मनोज कुमार, रविकिरण तथा उदित कोठारी डी एल एड प्रशिक्षुओं ने सहयोग दिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने कहा कि उरेडा के द्वारा प्रति वर्ष ऊर्जा संरक्षण विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है विजेता प्रतिभागियों को आगामी 14 दिसंबर को आयोजित ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर कुल 18, हज़ार रूपये की धन राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी ।इससे पूर्व 81यूके बटालियन NCC बागेश्वर के NCC केडटों के द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर कल दिनांक 13 दिसंबर को नगर के प्रमुख मार्गों में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश उपाध्याय ,कमल नेगी ,सुनीता आर्या ,पुष्कर सिंह कोरंगा ,ममता पंत ,ज्योति रौतेला ,दिव्या सोनिया ,भारत जोशी ,सोनल धपोला,शालिनी हर बोला ,कृष्णा भंडारी ,सुरेश कांडपाल,
माधवी आर्या आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश उपाध्याय सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।