बागेश्वर: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन यथा वृद्धावस्था,दिव्यांग,विधवा आदि पेंशनों और छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लाभार्थियों के आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाएं विभाग। डीएम

ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन यथा वृद्धावस्था,दिव्यांग,विधवा आदि पेंशनों और छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लाभार्थियों के आधार कार्ड सीडिंग के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने आधार सीडिंग के कार्य अगले 15 दिन के भीतर हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पेंशनर्स और छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी छात्राओं को समयबद्धता से मिल सके इस हेतु इस दिशा में तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य मे लापरवाही और शिथिलता कतई भी क्षम्य नही होगी। 

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पेंशनर्स और छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के आधार सीडिंग शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा आधार सीडिंग होने से जहां लाभार्थियों को समय से सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा,वहीं पारदर्शिता भी बनी रहेगी। जिलाधिकारी ने इस कार्य को समयबद्धता से पूरा करने के लिए समाज कल्याण विभाग की टीम के सहयोग के लिए ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।