बागेश्वर: नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार का चालान,किया वाहन सीज

त्योहारी सीजन में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए बागेश्वर पुलिस का अभियान जारी
बागेश्वर। त्योहारी सीजन में बढ़ते यातायात दबाव और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बागेश्वर पुलिस ने जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन में कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग चालक को वाहन चलाते हुए पकड़ा। इस पर संबंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत ₹25,000 का चालान किया गया तथा वाहन को सीज कर लिया गया। पुलिस ने वाहन स्वामी एवं अभिभावक को नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से जुड़े कानूनी प्रावधानों और संभावित खतरों के बारे में अवगत कराया।
पुलिस का कहना है कि त्योहारी भीड़भाड़ के दौरान सड़क सुरक्षा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। बागेश्वर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नाबालिग बच्चों को किसी भी परिस्थिति में वाहन न चलाने दें, क्योंकि यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ाता है। बागेश्वर पुलिस का संदेश स्पष्ट है सुरक्षित चलें, नियमों का पालन करें।



