बागेश्वर:हरेले के अवसर पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज समेत जजी मार्ग में वृक्षारोपण


हरियाली के प्रतीक,लोक संस्कृति के पर्व हरेले के अवसर पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के इको क्लब ,स्टैंडर्ड क्लब , NCC कैडेटों ,NSS स्वयंसेवियों तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकों ,कर्मचारियों के द्वारा विद्यालय परिसर तथा जजी मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया ।उद्यान विभाग ,वन विभाग तथा वृक्ष मित्र किशन सिंह मलडा के सहयोग से पौधे उपलब्ध हुए जो विद्यालय परिसर में तथा जिला जजी मार्ग रोपित किए गए । एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि हम पेड़ लगाएंगे और उसे बचाएंगे ।उससे भावनात्मक लगाव रखेंगे और समाज में लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि वो भी पर्यावरण संरक्षण की उस मुहिम में आगे आए एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी सुरक्षा का दायित्व भी लें। हरेले पर्व की पूर्व संध्या पर भी विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए तथा पौधों को लगाने हेतु गड्ढे भी तैयार किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी, संजय टम्टा ,राजेश आगरी ,हेमजोशी समेत समस्त शिक्षक व कर्मचारी व कतिपय अभिभावक भी उपस्थित थे।



