बागेश्वर:धारों के संरक्षण को लेकर जोरदार पहल जारी,मानसून सीजन में पौध रोपण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर देवकी लघु वाटिका द्वारा मानसून काल में जन जागरू‌क‌ता पर्यावरण संरक्षण हेतु मण्डलसेरा भरतपूर धारा एवं बिलोना सेरा चट्टानी धारे के आस-पास स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के सहयोग से धारों के आस-पास दो-दो सिलिंग के पौधों का रोपण कर पूर्व में रोपित पौधों की निराई-गुड़ाई की गई जिसमें कु. आभा, अंजली, निकिता सुमीत, गुड्डू, मोहन उसीला, गोकुल, राजेन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र मलड़ा, हेमन्त शैलेन्द्र चौहान, रमेश पर्वतीय, मनीला ने सहयोग प्रदान कर धारों के पास लगाये पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली,

किशन सिंह मलड़ा ने सभी सहयोगियों का आभार करते हुवे सभी नौले-धारो के आस-पास ज्यादा से ज्यादा बहुपयोगी वृक्षों के संरक्षण की अपील करते हुवे – धन्यवाद किया।

Ad Ad