पिथौरागढ़ पांखू के ग्रामीणों ने सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कई ग्रामीण अंचलों में जर्जर सड़क ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है ।सड़क पर डामरीकरण की मांग पूरी नहीं होने पर पाखूं के ग्रामीणों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन,विधायक को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध
-पाखूं थल और कोटमन्यां मोटर सड़क और पांखू बाज़ार के सड़कों में गड्ढे होने के कारण विधायक मीना गंगोला को विरोध झेलना पड़ा ।30 किमी मोटर मार्ग ।विगत 5-6 साल से सड़क जर्जर हालत में पहुंचकर खस्ताहाल हो चुकी हैं।
सड़क पर डामर उखड़ जाने से बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं।पिछले चार साल से इस सड़क पर लोगों द्वारा डामरीकरण की मांग की जा रही हैं। विधायक के
के संज्ञान में बार बार इस सड़क पर डामर किए जाने का मामला उठाया गया है।लेकिन अभी तक सड़क की उपेक्षा ही की गई हैं।
पंद्रह अगस्त को किसी कार्यक्रम के सिलसिले में जैसे की ग्रामीणों को विधायक के पाखूं आने की भनक लगी तो सभी ग्रामीणों ने जर्जर हो चुकी सड़क पर एकत्रित होकर इन बड़े बड़े सभी गड्ढों में फूलबाड़ी के साथ आलू के बीज सड़क पर बोकर विधायक मीना गंगोला , सरकार,लोक निर्माण विभाग के खीलाफ जोरदार नारेबाजी कर, इस अनोखे तरीके से विरोध प्रकट किया।लोगों ने अक्रोशित होकर इन गड्ढों में फूल के पौधे के साथ आलू के बीज का रोपण कर विरोध प्रकट किया। विरोध प्रकट करने वालों में मनीष महरा,लाखन सिंह महरा पंकज सिंह महरा,नेत्र सिंह कार्की,
मनोज महरा,गोविंद जोशी,
भगवान सिंह कार्की,राजेंद्र कार्की,
इंदर राम,लाल सिंह आदि मौजूद थे ।

Ad