आगामी “उत्तरायणी मेले” के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा होटल मालिकों/व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा आज दिनांक 26/12/2022 को कोतवाली बागेश्वर में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल मालिकों/ व्यापारियों के साथ आगामी उत्तरायणी मेले के दृष्टिगत सुरक्षा के संबंध में आवश्यक वार्ता कर निम्न दिशा निर्देश दिए गए-
➡️ होटल मालिकों को बताया गया कि बिना आई0डी0 प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को होटल में न ठहरायें।
➡️ किसी व्यक्ति के संदिग्ध/अराजक प्रवृत्ति का होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें तथा होटल में आने जाने वालों का विवरण रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित करें।
➡️होटलों में लगे सी0सी0टी0वी0 को कार्यशील दशा में रखने हेतु बताया गया।
➡️वाहनों को निश्चित पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाने के सम्बंध में बताया गया।
➡️साइबर अपराधों से बचाव के सम्बंध में जानकारी दी गई।