उत्तराखंड: सूबे में बदल सकता है मौसम का मिजाज
प्रदेश में मौसम का मिजाज जल्द बदल सकता है।मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। 27 दिसंबर से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा-बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। प्रदेश में कई पर्वतीय क्षेत्रों में पाला सामान्य से अधिक गिर रहा है। दिन में कड़ाके की धूप भले ही ठंड से राहत दे रही है। लेकिन, सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं। आगामी 27 दिसंबर को उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने के कारण वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।