उत्तराखंड : प्रदेश में 9 सितंबर तक आया मौसम का अपडेट

उत्तराखंड मौसम अपडेट (05 – 09 सितंबर 2025)
📅 05 सितंबर 2025
देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तीव्र से अति तीव्र वर्षा दौर की संभावना है।
शेष पर्वतीय जनपदों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज वर्षा हो सकती है।
मैदानी जनपदों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
06 सितंबर 2025
देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
राज्य के शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं तेज से अति तेज वर्षा और बिजली गिरने के आसार हैं।
07 सितंबर 2025
देहरादून, चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गरज-चमक तथा आकाशीय बिजली गिर सकती है।
अन्य जनपदों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश के दौर के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
08 सितंबर 2025
पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना।
इसके अलावा पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश के दौर बने रहेंगे।
09 सितंबर 2025
राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है।



