उत्तराखण्ड-चार धाम यात्रा को लेकर SOP जारी चारधाम यात्रा में किन बातों का रखें ख्याल
चारधाम यात्रा को लेकर शासन के निर्देश के बाद चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने एसओपी जारी कर दी है। बोर्ड के सीईओ श्री रविनाथ रमन ने एसओपी जारी करते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी एसओपी में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है जिसका पूर्ण अनुपालन किया जायेगा। न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 1000, श्री केदारनाथ में 800, श्री गंगोत्री में 600 और श्री यमुनोत्री धाम हेतु 400 श्रृद्धालु दर्शन हेतु पहुंच सकेंगे। कोरोना बचाव मानको, सामाजिक दूरी, मास्क, सेनिटाइज तथा थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य किया गया है। प्रत्येक तीर्थयात्री को 72 घंटे पहले की कोरोना RTPCR निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोरोना वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगे होने का सर्टिफिकेट जरूरी होगा। जो राज्य #COVID19 की दृष्टि से संवेदनशील हैं वहां के तीर्थयात्रियों के लिए 72 घंटे के अंतराल की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। तीर्थयात्रियों को यात्रा ई-पास हेतु https://devasthanam.uk.gov.in/ पर अपना आईडी प्रुफ एवं कोविड निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। बच्चों व बीमार बुजुर्गों को यात्रा की अनुमति नहीं हैं। सोशल डिस्टेंस के साथ एक बार में तीन श्रद्धालु ही मंदिर में जा सकेंगे। मंदिर में मूर्तियों को छूना, किसी तरह का लेपन एवं घंटियों को स्पर्श करने की मनाही रहेगी।