उत्तराखंड-आंखिर लोक कलाकार क्यों दे रहे हैं ज्ञापन जानिए
बागेश्वर कुमाऊँ लोक कलाकार महासंगठन बागेश्वर इकाई द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय बागेश्वर के माध्यम से महानिदेशक सूचना विभाग उत्तराखण्ड व माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड को एक ज्ञापन प्रेशित किया गया जिसके माध्यम से संगठन के कलाकारों द्वारा वर्तमान मे विभाग द्वारा कराये जा रहे आडिसन को आगे बढ़ाने की मांग की गई कलाकारों का कहना है कि जहा एक ओर सरकार कोविड के चलते विभिन्न संगठनो को रियायत दे रही है वही लोक कलाकारों को आडिसन के लिए तत्काल बुलाकर उनका शोषण किया जा रहा है विगत 18 माह से सभी कलाकार बेरोजगार बैठे है उनकी सहायता करने के बजाय सरकार उन्हें आडिसन के लिए बुलाकर उनके साथ अन्याय कर रही है कलाकारों का कहना है कि यदि आडिसन को तुरंत आगे नहीं बढ़ाया गया तो कलाकारों को आन्दोलन के लिए वाध्य होना पढ़ेगा ज्ञापन देने वालो मे अर्जुन देव भास्कर तिवारी अजय चन्दोला आनन्द प्रसाद ज्योति राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे॥