मानसखंड योजना के तहत बागेश्वर बैजनाथ मार्ग का चौड़ीकरण शुरू
बागेश्वर : मानसखंड योजना के तहत बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बैजनाथ-बागेश्वर मोटर मार्ग के बागेश्वर प्रभाग के किमी 19 से 21 तक मार्ग का पुनर्निमाण, सुधारीकरण व चौड़ीकरण कार्य होगा। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने पूजा-अर्चना के साथ इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर बदहाल मार्ग को ठीक किया जाएगा। सरकार इसके लिए दिन-रात काम कर रही है।
इस मोटर मार्ग में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत एक करोड़, अस्सी लाख, चौदह हजार की लागत से कार्य होगा। मोटर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य हो जाने से क्षेत्रवासियों को सुलभ व सुगम यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा। विधायक दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सरकार के प्रति आभार जताया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, जिला महामंत्री संजय परिहार, मंडल अध्यक्ष राजकुमार मेहता, नगर मंडल अध्यक्ष विवेक तिवाड़ी, राजेंद्र परिहार, खड़क टंगड़िया, दमोदर जोशी जी, पंकज मेहता आदि मौजूद रहे।

