बागेश्वर: एकल शिक्षा अभियान संगठन की महिलाओं ने पुलिस बल को राखी बांधकर जताया सम्मान

ख़बर शेयर करें

राखी एक मात्र धागा नहीं, यह एक वादा है सहयोग है, मातृत्व का भाव है, यह बागेश्वर पुलिस का माता- बहिनों के प्रति उनकी रक्षा की वचनबद्धता का बोध है।

                  दिनांक- 18.8.2024 को *एकल शिक्षा अभियान संगठन, बागेश्वर* की महिलाओं ने कोतवाली बागेश्वर में उपस्थित होकर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री कैलाश सिंह नेगी और समस्त पुलिस स्टॉफ की कलाई में राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और सुरक्षा के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही उनकी दीर्द्यायु की कामना की गयी।* यह पहल सामाजिक सौहार्द और पुलिस-समुदाय के बीच अच्छे रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
                 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने इस पहल को सराहा और आपसी वार्तालाप के दौरान उपस्थित महिलाओं से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता अथवा सहयोग के लिए उनसे संपर्क करने हेतु बताया गया, साथ ही जनपद पुलिस उनकी सहायतार्थ हर कदम पर हमेशा उनकी सुरक्षा और समाज के हित में तत्पर रहेगी।
                    रक्षाबंधन के इस पर्व पर पुलिस और स्थानीय समुदाय के बीच स्नेह और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक अनूठी पहल रही।



      
Ad