उत्तराखंड:(मौसम)सूबे भर में बारिश,अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट किया गया जारी


मौसम अपडेट उत्तराखंड- मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा प्रदेश भर में बारिश,अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट किया गया जारी।
उत्तराखंड (देहरादून)- मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड में मौसम को लेकर एक बार फिर पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें प्रदेश भर में मौसम की स्थिति को लेकर जानकारी दी गई है.मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में बारिश,अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 6, 7 व 8 मई के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर उत्तरकाशी जिले को 8 मई के लिए रेड अलर्ट में रखा गया है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए अकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में चारधाम यात्रियों से मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा का प्लान करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी⤵️
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वनुमान के अनुसार पांच अप्रैल को चारधाम वाले सभी जिले यानी रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़,नैनीताल, बागेश्वर,चंपावत और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
7 मई को भी बिगड़ा रहेगा मौसम⤵️
मौसम वैज्ञानिकों ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और पहाड़ों पर आवाजाही करने वाले लोगों से सावधानी बारतने की अपील की है. साथ ही मौसम का अपडेट देख कर ही चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से यात्रा का प्लान बनाने की सलाह दी है. मौसम विभाग की माने तो 6 और 7 मई को भी उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा रहेगा।



