आयुर्वेद विभाग बागेश्वर द्वारा योग प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें


स्थान: ताइक्वांडो हॉल , बागेश्वर
दिनांक: 8 नवम्बर 2025

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग बागेश्वर द्वारा आज ताइक्वांडो हॉल, बागेश्वर में एक योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योग प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर ग्रुप में की गई। कार्यक्रम में नशामुक्ति हेतु उपस्थित सभी लोगों के द्वारा स्वयं एवं समाज को नशे से दूर रखने की शपथ ली गई।


प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगियों को इनडोर स्टेडियम के मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। मुख्य कार्यक्रम में समस्त मुख्य एवं गणमान्य अतिथियों के सम्मुख बच्चों के द्वारा विशिष्ट योग प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया।
योग प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बागेश्वर डॉ निष्ठा शर्मा कोहली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ एजल पटेल नोडल अधिकारी योग तथा विभाग के समस्त योग अनुदेशक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad