बागेश्वर: नदीगांव में घर के ताले को तोड़ते युवक को दबोचा

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में बीते रोज 7 मई 2025 को नदीगांव वार्ड में एक परिवार पारिवारिक बारात में अपने घर के समीप ही घर में ताला लगाकर गया था इस दौरान करीब 9 बजे एक व्यक्ति ताला लगे मकान का ताला तोड़ने में लगा था इसी दौरान कमल किशोर परिहार के बड़े भाई घर में फ्रेस होने गए ही थे कि उनकी नजर ताला तोड़ रहे इस व्यक्ति पर पड़ी जिसे बड़े भाई ने मौके पर ही पकड़ लिया जो अपना नाम तिलक कुमार पुत्र रतन राम निवासी सुमगढ़ थाना कपकोर हाल किराये में सरकारी अस्पताल के पीछे बता रहा है तभी परिवार के सभी लोग घर पहुंच गए और पुलिस को मौके पर पहुंचने के लिए फोन किया गया ।उक्त व्यक्ति रात्रि के समय पहले भी नदीगांव में घूमते दिखाई देने की बात कही जा रही है,वहीं कमल परिहार व परिवार जनो ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का निवेदन किया है।

,

Ad Ad
Ad Ad