उत्तराखंड: यहां सिडकुल में हादसे में पिथौरागढ़ के युवक की गई जान

रुद्रपुर में सड़क हादसे में सिडकुलकर्मी की मौत
रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक पिथौरागढ़ का रहने वाला था। शवपोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पिथौरागढ़ के संगोड़ गांव निवासी नंदन पाठक (36)पुत्र शिव दत्ता छतरपुर में किराए पर रहता था। बुधवार सुबह नंदन घर से कंपनी के लिए निकला। नीलमेंटल कंपनी के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन चालक फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव पिथौरागढ़ ले गए।



