बागेश्वर : तहसील रोड में सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की गई जान, युवक घायल


बागेश्वर। बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को सोराग निवासी जैत सिंह उम्र 68 साल पुत्र दिलीप सिंह और आन सिंह उम्र 42 साल पुत्र बलवंत सिंह बाइक पर सवार होकर बिलौना की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग जैंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बिलौना के समीप पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल बलवंत सिंह का इलाज चल रहा है। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



