टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल के साथ सिंधु ने रचा इतिहास बनी 2 मेडल जीतने वाली पहली हिदुस्तानी महिला खिलाड़ी

ख़बर शेयर करें

भारतीय बैडमिंटन की सान पीवी सिंधु ने एक बार फिर भारतीयों को गौरव के पल दिए उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में चीन की बिंग जियाओ को मात देकर इतिहास रचा सिंधु ने कांस्य पदक अपने नाम किया है इस पदक के साथ शटलर सिंधु ऐसी पहली महिला स्टार खिलाड़ी भी बन गई हैं जिन्होंने ओलंपिक 2 पदक जीते हैं इससे पहले सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था सिंधु ने इसके अलावा भी बैडमिंटन में के क्षेत्र में बड़े बड़े मुकाम हासिल किए हैं टोक्यो में सिंधु की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।