पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा ग्राम सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों को डंडे,सीटी व जेकेट किये वितरण



पुलिस अधीक्षक बागेश्वर की अनोखी पहल
अपराध मुक्त ग्राम बनाने की ओर एक कदम
ग्राम प्रहरियो के साथ गोष्ठी कर बढाया गया मनोबल वितरण किये गये जेकेट व आवश्यक सामग्री
आज दिनांक 30/06/2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को ग्राम स्तर पर अपराध नियन्त्रण/ सुरक्षा,अपराध की सूचनाओं का आदान-प्रदान करने व आपदा सम्बन्धि सूचना व चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डंडे, सीटी, जैकेट वितरण किये गये । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद बागेश्वर के थानाक्षेत्रान्तर्गत नियुक्त सभी ग्राम प्रहरियो को 125 डन्डे, 50 जेकेट, 50 टाँर्च, 74 सीटी सभी थानो को प्रदान किये गये । सभी थानो द्वारा प्राप्त सामग्री को अपने-अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रहरियो को वितरण किये जा चुके है। सभी ग्राम प्रहरियों दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

1-सभी ग्राम प्रहरियो को अपने-अपने ग्राम सभाओ में अपराध से सम्बन्धित सूचनाओं को थानो में साझा करने हेतु बताया गया l
2- अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां पायी जाने पर उसकी सूचना तत्काल थाने में देने हेतु निर्देशित किया गया।
3-सभी ग्राम प्रहरियों को गांव में रंजिश, आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े आदि की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाने को सूचित करने हेतु बताया गया।
4- नशा सम्बन्धी सामग्री बेचता हो तो उसकी सूचना तत्काल दें।
5-चुनाव के दृष्टिगत विशेष सर्तक दृष्टि रखते हुये किस भी प्रकार क सूचना प्राप्त होने पर सूचना तत्काल 112व थाने को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
6-वर्षाकाल के समय किसी प्रकार की आपदा घटित होने व सूचना प्राप्त होने पर उसकी सूचना तत्काल 112 व थाने में सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
ग्राम प्रहरियों को सामग्री वितरण करने के दौरान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री अजय साह, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।



