पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा ग्राम सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों को डंडे,सीटी व जेकेट किये वितरण

Ad
ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर की अनोखी पहल
अपराध मुक्त ग्राम बनाने की ओर एक कदम
ग्राम प्रहरियो के साथ गोष्ठी कर बढाया गया मनोबल वितरण किये गये जेकेट व आवश्यक सामग्री

आज दिनांक 30/06/2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को ग्राम स्तर पर अपराध नियन्त्रण/ सुरक्षा,अपराध की सूचनाओं का आदान-प्रदान करने व आपदा सम्बन्धि सूचना व चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डंडे, सीटी, जैकेट वितरण किये गये । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद बागेश्वर के थानाक्षेत्रान्तर्गत नियुक्त सभी ग्राम प्रहरियो को 125 डन्डे, 50 जेकेट, 50 टाँर्च, 74 सीटी सभी थानो को प्रदान किये गये । सभी थानो द्वारा प्राप्त सामग्री को अपने-अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रहरियो को वितरण किये जा चुके है। सभी ग्राम प्रहरियों दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

1-सभी ग्राम प्रहरियो को अपने-अपने ग्राम सभाओ में अपराध से सम्बन्धित सूचनाओं को थानो में साझा करने हेतु बताया गया l
2- अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां पायी जाने पर उसकी सूचना तत्काल थाने में देने हेतु निर्देशित किया गया।
3-सभी ग्राम प्रहरियों को गांव में रंजिश, आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े आदि की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाने को सूचित करने हेतु बताया गया।
4- नशा सम्बन्धी सामग्री बेचता हो तो उसकी सूचना तत्काल दें।
5-चुनाव के दृष्टिगत विशेष सर्तक दृष्टि रखते हुये किस भी प्रकार क सूचना प्राप्त होने पर सूचना तत्काल 112व थाने को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
6-वर्षाकाल के समय किसी प्रकार की आपदा घटित होने व सूचना प्राप्त होने पर उसकी सूचना तत्काल 112 व थाने में सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
ग्राम प्रहरियों को सामग्री वितरण करने के दौरान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री अजय साह, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad Ad