बागेश्वर:दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिले में वृहद् रूप से मनाया गया,सरयू नदी तट के पास योगा कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

"स्वयं और समाज के लिए योग" थीम पर आधारित दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिले में वृहद् रूप से मनाया गया। जनपद मुख्यालय से लेकर सभी तहसील एवं ब्लाक स्तर पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। जनपद मुख्यालय में सरयू नदी के तट पर एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौसानी में बृहद रूप से योगाभ्यास किया गया।  

जिला प्रशासन व आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के तत्वावधान में  सरयू नदी तट के पास प्रात: 6.45 बजे योगा कार्यक्रम का शुभारंभ उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव एवं जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत योगाभ्यास में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं जन सामान्य ने योग शिक्षकों के माध्यम से योग के गुर सीखें। योगाभ्यास में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,डीएम अनुराधा पाल,जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव,जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल,सीडीओ आरसी तिवारी भी शामिल हुए। 

    कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई शिव सिंह बिष्ट ने योग दिवस की जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में योग की बहुत पुरानी विरासत रही है। जब हम योग करते हैं, तो हम शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से शांत और भावनात्मक रूप से संतुलित महसूस करते हैं। योग हमारे तन-मन के लिए बेहद आवश्यक है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि योग से कई रोगों से छुटकारा मिलता है तथा तनाव मुक्त जीवन शैली योग से मुक्त होती है। उन्होंने कहा कि मानसिक एवं शारारिक रूप से फिट रहने के लिये योग करना बहुत आवश्यक है। सभी को अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए।

    सरयू नदी के निकट अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक केवलानंद जोशी ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास करवाया। साथ ही उन्होंने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, ग्रीह चालासन, पश्चिमोतानासन, भुजंगासन, धनुरासन, शलभासन, मंडूकासन, शसकासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध उस्टासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, ब्रजासन, मकरासन, भुजंगासन, पवन मुक्तासन, हास्यासन, चक्रासन, त्रिकोणासन, गोमुखासन सहित कलाप भांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायामों की क्रियायें भी करायी गयी।     

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित रन फॉर योगा में हर्षवर्धन गोस्वामी ने पहला स्थान,कृष रावत ने दूसरा और जयंत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। वहीं योग दिवस के अवसर पर छोटे बच्चों के द्वारा भी योगाभ्यास किया। जिसमें सबसे अच्छा योग तन्मय उपाध्याय और काव्या कुमईया ने किया। दोनों बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मोनिका, वरिष्ठ नागरिक दलीप खेतवाल, नरेन्द्र सिंह खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, डॉ. ऐजल पटेल, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान गणेश दत्त कांडपाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, मनोज ओली, मनोज बचखेती समेत अनेक अधिकारी कर्मचारी, पंतजलि सेवा समिति के सदस्य, एनसीसी कैडेट, खिलाड़ी आम जनता मौजूद थी।

Ad Ad