बागेश्वर: चतुर्दशी की होली पर बागनाथ मंदिर में उमड़े बड़ी संख्या में दर्जनों गांवों के ग्रामीण, जोरदार होली गायन का आयोजन,शानदार विडियो जरूर देखें
उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी बागेश्वर में होली की विशेष ही रौनक रहती खास तौर पर चतुर्दशी की होली नगर में हजारों ग्रामीणों का मिलन बेहद आकर्षण का केंद्र है आज के दिन क्षेत्र के आस पास के दर्जनों गांवों से यहां होलियां बागनाथ मंदिर पहुंचती है ।
जिसमे हजारों की भीड़ यहां उमड़ पढ़ती है ये होली वर्षों की परंपरा को अपने में संजोहे हुवे है जिसमे ग्रामीणों का साल में एक बार आज के दिन सामूहिक मिलन होता है और एक दूसरे को रंग लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं ये आपस में देते है जिसके साथ ही होली बागनाथ मंदिर पहुंचती है और भगवान शंकर को रंग चढ़ाते है जिसके बाद परिसर में जमकर होली गायन होता है।वहीं होली में पहुंचे होलियारों का भी कहना था की वर्षों से ये परंपरा चली आ रही है ।इस परंपरा को युवा भी आगे बढ़ा रहे हैं ।