बागेश्वर:आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली बैजनाथ, कोतवाली कौसानी पुलिस द्वारा व्यापारियों एवं आम जनमानस के साथ किया गोष्ठी का आयोजन

आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली बैजनाथ, कोतवाली कौसानी पुलिस द्वारा व्यापारियों एवं आम जनमानस के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।
शांतिपूर्ण रूप से त्योहार सम्पन्न कराने की गयी अपील।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के दिशा-निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/ कपकोट के पर्यवेक्षण में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिनके क्रम में आज दिनांक- 11/10/2025 आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली बैजनाथ क्षेत्र में व्यापारियों व आतिशबाज़ी लाइसेंस धारकों के साथ प्रभारी कोतवाली श्री कैलाश सिंह बिष्ट द्वारा अग्निशमन विभाग के साथ संयुक्त रूप से मीटिंग ली गई इस दौरान आतिशबाज़ी विक्रेताओं व व्यापारियों को आगजनी से बचाव हेतु अग्निशमन उपकरणों आदि के संबंध में जानकारी दी गई है। इसी क्रम मे कोतवाली कौसानी पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली कौसानी में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आगामी दीपावली पर्व की दृष्टिगत शांति – व्यवस्था के साथ दीपावली पर वह मनाने के लिए आम जनमानस को दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही उपस्थित व्यापारियों एवं आम जनमानस को जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने, नशे का सेवन ना करने, नशे के दुष्प्रभाव, बाहरी व्यक्ति को बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार/ वर्कर ना रखनें आदि अन्य अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उत्तराखण्ड पुलिस एप के अन्तर्गत गौराशक्ति एप की विस्तृत जानकारी दी गयी। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी व साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने व हेल्प लाइन नम्बर डायल 112, 1090, 1098 के सम्बन्ध में जानकारी देकर बताया गया कि अपनी शिकायत नि:संकोच पुलिस को बताएं पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी सहायता की जाएगी किया गया।



