नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करने पर जनपद बागेश्वर के इन 3 जवानों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं आपदा रेस्क्यू कार्य करने पर 03 फायर कर्मियों को भी पदक।

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के जनपद आगमन के पश्चात साईबर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा जनपद में पंजीकृत अपराधों में सराहनीय तकनीकी सेवा देने एंव साईबर अपराधियों द्वारा लोगों से ठगी गयी धनराशि को वापस दिलाये जाने 13 प्रकरणो में 1,51,325 की धनराशी वापस करायी गयी। 25 मोबाईल फोन बरामद किये जिनकी किमत लगभग 3,00,000 रुपये थी मोबाईल स्वामी को वापस सुपुर्द किये, नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते विगत 3 माह में आबकारी अधिनियम के तहत 23 प्रकरण हुए जिसमें 24 अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर 994 बोतल शराब बरामद की। वही एनडीपीएस के 9 प्रकरणों में 15 लोगों की गिरफ्तारी करते हुए लगभग 14.888 kg चरस एवं 16.6 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। उक्त कार्यवाही को देखते हुए एस0ओ0जी0 के 03 जवानो को गणतंत्र दिवस 2023 के उपलक्ष्य पर सराहनीय सेवा पदक दिए जाने की घोषणा की गई है।

विशिष्ट कार्य हेतु सराहनीय सेवा पदक से अलंकृत किए जाने वाले कर्मचारी गण निम्नवत है
01- आरक्षी राजेश भट्ट, एसओजी।
02. आरक्षी चंदन कोहली सर्विलांस/ साईबर सैल।
03- आरक्षी रमेश गढ़िया, एसओजी।

इसी क्रम में फायर सर्विस बागेश्वर के अग्निदुर्घटना में लोगों को सकुशल रेस्क्यू किये जाने तथा लोगों को विभिन्न बिषयों के बारें में जागरूक करने के कार्यो पर 03 व्यक्तियो को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पदक से अलंकृत किया जायेगा।

01-लीडिंग फायरमैन दिनेश चन्द्र पाठक। (दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक।)
02. लीडिंग फायरमैन नवीन चन्द्र जोशी,(सराहनीय सेवा पदक) ।
03- फायरमैन जितेन्द्रपाल।(सराहनीय सेवा पदक)

जनपद के 06 कार्मिकों को एक साथ गणतंत्र दिवस पर पुरस्कार प्राप्त होना जनपद के लिए गर्व की बात है।