जर्मनी से आया 6 करोड़ का ‘झाड़ू’! देहरादून की सड़कें अब मिनटों में होंगी क्लीन

ख़बर शेयर करें

देहरादून: शहर की सड़कों पर सफाई अब और तेज़, सटीक और तकनीकी तरीके से होगी। उत्तराखंड सरकार की स्वच्छता नीति को गति देने और राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत, देहरादून नगर निगम ने अत्याधुनिक स्वीपिंग मशीनें खरीदी हैं। ये सभी मशीनें बीते गुरुवार को देहरादून पहुंच गईं और जल्द ही इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा।

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने जानकारी दी कि मशीनों का रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही उन्हें शहर की मुख्य सड़कों की सफाई के काम में लगाया जाएगा। इन जर्मन तकनीक वाली मशीनों की खासियत है कि ये एक ही दिन में कई किलोमीटर क्षेत्र की सफाई कर सकती हैं। साथ ही वीआईपी मूवमेंट या किसी आपात स्थिति में कम समय में अधिक सफाई कर पाना भी इनकी बड़ी विशेषता है।मशीनें सड़कों पर जमा धूल, कूड़ा और सूक्ष्म कणों को प्रभावी ढंग से हटाने में सक्षम हैं…जिससे वायु गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad