बागेश्वर:(आस्था) नगर में दुर्गा पूजा और देवी पूजा का भव्य आयोजन,अष्टमी के अवसर पर सरयू तट में हजारों दीप प्रज्वलित और भव्य आतिशबाजी


बागेश्वर: कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार बागनाथ नगरी बागेश्वर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर जगह जगह दुर्गा पूजा का आयोजन देखने को मिल रहा है ।वहीं नगर क्षेत्र में भी ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में दुर्गा पूजा और देवी पूजा का भव्य आयोजन देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है बात करें दुर्गा पूजा कमेटी की तो यहां सन 1984 से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है ये पूजा अपने 42वें साल में प्रवेश कर गई है।

वहीं देवी पूजा का भी लंबे समय से आयोजन होता आ रहा है वहीं नवरात्रि भर पंडालों में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है ।इस दौरान प्रतिदिन सरयू आरती का आयोजन किया जाता है और माता के पंडालों में भव्य आरती और भजनों का भी आयोजन देखने को मिल रहा है ।

वहीं अष्टमी की सायं कालीन बेला में सरयू तट में भव्य दीपदान कार्यक्रम का आयोजन भी बेहद आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें हजारों दीप सरयू तटों में प्रज्वलित किए गए इस दौरान भव्य आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिला इस कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में लोग सरयू तटों में एकत्रित भी हुवे।
देखें वीडियो
हरीश सोनी,संरक्षक दुर्गा पूजा कमेटी
दुर्गा पूजा और देवी पूजा का आयोजन नवरात्र भर चलेगा और दशमी के दिन भव्य शोभा यात्रा के साथ सरयू तट में मूर्तियों का विशर्जन किया जाएगा।


