बागेश्वर: DM आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने संचालित चिकित्सालयों में तैनात कर्मचारियों तथा प्रतिदिन की जाने वाली ओपीडी के विषय में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष एवं आरोग्य के क्षेत्र में जिले को अग्रणी बनाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। आम नागरिकों को आयुष उपचार की उपलब्धता पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निजी भागीदारी के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण आयुष चिकित्सा पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। डीएम ने आयुष के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए चिन्हित आयुष ग्राम एवं जडी बूटी ग्राम में औषधीय पौधों की खेती व हर्बल गार्डन विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने निजी क्षेत्रों में आयुष से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आयुर्वेद कार्यक्रमों के संचालन के प्रयासों में तेजी लाने की आवश्यकता बताते हुए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आयुष नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। कहा कि आरोग्य मंदिरों के अलावा अन्य कहा-कहा नियमित योगा कराया जा सकता है इसकी रूपरेखा बनायी जाय। उन्होंने नियमित चिकित्सालयों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए आयुष विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था करने को कहा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ निष्ठा शर्मा कोहली, होम्योपैथिक अधिकारी डॉ बेला मेहर, डॉ एजेल पटेल मौजूद रहे। 

Ad