बागेश्वर: जिले में उत्कृष्ट सेवा के लिए एसीएमओ डॉ हरीश पोखरिया को रेडक्रॉस सोसाइटी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। जिले से स्थानांतरित होकर निदेशालय में नई पारी की शुरुआत करने वाले एसीएमओ डॉक्टर हरीश पोखरिया को रेडक्रॉस सोसाइटी ने सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान जिले में विभिन्न पदों पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है।
अब तक जिले में एसीएमओ, प्रभारी सीएमओ, जिला क्षय रोग अधिकारी, एमओआईसी समिति कई जिम्मेदारियां निभा चुके डॉक्टर पोखरिया का तबादला अब निदेशालय में हो गया है। निदेशालय से आदेश आने के बाद वह देहरादून चले जाएंगे। फिलहाल वह जिले में ही कार्य कर रहे हैं। इधर रेडक्रॉस समिति ने मंगलवार को जिले में उनकी ओर से किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर सीएमओ कुमार आदित्य तिवारी, रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्श्वान, जिला सचिव आलोक पांडे, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, डॉ. हरीश दफौटी, वेद प्रकाश पांडे, आरपी कांडपाल, ललित पाठक, शंकर पांडे आदि मौजूद थे।

Ad