बागेश्वर: कौसानी स्थित केंद्रीय विद्यालय में पेड़ गिरने की सूचना पर कार्यवाही
आज दिनांक 15/09/2024 में कौसानी स्थित केंद्रीय विद्यालय में पेड़ गिरने की सूचना पर कार्यवाही का विवरण।
“
➡️ आज दिनांक 15/09/2024 को प्राप्त सूचनानुसार केंद्रीय विद्यालय कौसानी में गार्ड रूम के ऊपर दो मोरपंख के विशालकाय पेड़ गिर गए थे। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर रेस्क्यू यूनिट गरुड़ ने मौके पर जाकर 2 कटर की सहायता से पेड़ को टुकडो में काटकर तथा गार्ड रूम की छत के ऊपर गिरे पेड़ को सीढ़ी लगाकर वुडन कटर से टुकड़ों में काटकर छत से हटाकर स्कूल को सुरक्षित किया गया।