ADMIT CARD 2023: आज होंगे जारी वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र

ख़बर शेयर करें

देहरादून– उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित वन दरोगा की भर्ती परीक्षा 11 जून को होना सुनिश्चित है। संबंधित भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आज सोमवार को जारी किए जाएंगे। बता दे इस परीक्षा में 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की खबर है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नकल आरोप के चलते पूर्व में रद्द हुई वन दरोगा भर्ती परीक्षा को पुनः कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है।आयोग के सचिव एसएस रावत का कहना है कि उक्त परीक्षा 11 जून को 11 से 1 बजे के बीच संपन्न होगी। परीक्षा के लिए 8 जिलों में 139 केंद्र तय किए गए हैं। साथ ही आयोग ने आवेदकों को परीक्षा के लिए साढ़े दस बजे से पहले केंद्र में प्रवेश लेने को कहा है। इसके अलावा पिछली परीक्षा में बैन किए गए 20 नामों की लिस्ट आयोग ने फिर जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित लिस्ट पूरी तरह सही है। दो युवाओं ने आपत्ति जताई थी कि उनके नाम और पिता के नाम प्रतिबंधित युवाओं से मेल खा रहे हैं जबकि उन्होंने उक्त परीक्षा दी ही नहीं थी। इस बार आयोग ने रोल नंबर के साथ लिस्ट प्रकाशित की है।