बागेश्वर: नगर में मां दुर्गा की भव्य और दिव्य शोभायात्रा के बाद माता की मूर्तियों का सरयू नदी में भव्य विसर्जन,इस दौरान मौजूद रहे बड़ी संख्या में श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: नगर के ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा ,देवीपूजा, और खरेही में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का आज दशमी के अवसर पर पवित्र सरयू नदी माता की मूर्तियों के विशर्जन के साथ समापन हो गया है ।

बागेश्वर जिले में नवरात्र के अवसर पर जिले के विभिन्न हिस्सों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है ये आयोजन पूरे नवरात्र भर चलता है ।इसी कड़ी में नगर के नुमाइश मैदान में भी दुर्गा पूजा , और देवी पूजा का नवरात्र भर भव्य आयोजन रहा इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने महोत्सव में पहुंच माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की इस पूरी नवरात्र भर गंगा आरती ,पंडालों में विशेष पूजा अर्चना ,भजन कीर्तन के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया,और आज दशमी के दिन नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन देखने को मिला ये शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से हो कर गुजरी वही खरेही की दुर्गा पूजा की शोभायात्रा भी पंडाल स्थल से विभिन्न ग्रामीण अंचलों से गुजरती हुई बागेश्वर पहुंची और साम के वक्त पवित्र सरयू नदी में मूर्तियों का भव्य विसर्जन किया गया इस दौरान नदी के तटों में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad