बागेश्वर व कपकोट विधानसभा में कल १४फरवरी मतदान को लेकर तैयारी पूरी सभी 376 पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान केंद्र पहुंची

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर 13 फरवरी, 2022 जनपद में विधानसभा निर्वाचन के लिये काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए दूरस्थ क्षेत्रों की 14 पोलिंग पार्टियों को शनिवार तथा शेष 362 पोलिंग पार्टियों को रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक ने डिग्री कॉलेज पहुँचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

बागेश्वर के दो विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए बागेश्वर के डिग्री कॉलेज में प्रशासन ने इंतजाम किया है। ज्ञातव्य हैं कि जनपद में कुल 217620 मतदाता हैं, जिसमें 46- कपकोट में 50353 पुरूष, 48956 महिला वहीं 47-बागेश्वर में 60028 पुरूष, 58283 महिला मतदाता है, तथा मतदेय स्थलों की संख्या दोनो विधानसभाओ में 376 है। जनपद की दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को जोन एवं सैक्टरों में विभाजित किया गया हैं, जिसमें 46-कपकोट को 02 जोन तथा 41 सैक्टरों व 47-बागेश्वर को 02 जोन व 27 सैक्टरो में विभाजित किया गया है, वहीं जनपद की दोनो विधानसभा में कुल 51 वर्नेवल मतदेय स्थल है, जिसमें कपकोट में 37 तथा बागेश्वर में 14 है। वैबकास्टिग के लिए 94-94 मतदेय स्थलों का चयन किया गया है तथा जनपद की विधानसभा कपकोट में 57 तथा बागेश्वर में 9 शैडो एरिया के मतदेय स्थल है। इसके साथ ही जनपद की विधानसभा कपकोट में राजकीय इंटर कॉलेज काण्डा तथा राजकीय इंटर कॉलेज बनलेख व बागेश्वर में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा (पश्चिमी भाग), राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बहूली तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय वज्यूला को आदर्श मतेदय स्थल बनाया गया है, वहीं विधानसभा कपकोट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय उतरौडा तथा बागेश्वर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर प्रथम को सखी मतदेय स्थल बनाया गया है, जिनमें केवल महिला मतदान कार्मिको की ही तैनाती की गई है। इसके साथ ही पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ईवीएम मशीन की मॉनिटनिंग के लिए मतदान कार्मिको, पीठासीन अधिकारियों के वाहनों में जीपीएस व्हीकल्स सिस्टम लगया गया हैं, जिससे उनके संचरण की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है, वहीं पीडीएमएस मतदान दिवस के दिन समस्त पीठासीन अधिकारियों को पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत प्रत्येक दो घंटे की सूचना मांगी जायेगी। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जहां संचार व्यवस्था नहीं है, वहां पर सूचनाओ के प्रेषण हेतु दूरस्थ मतदान पार्टियों को सेटेलाईट फोन व वायरलेस सेट उपलब्ध करायें गयें है, साथ ही मतदान पार्टियों व सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों की जीपीएस ट्रेकिंग भी की जा रही है। पोलिंग पार्टियों को कोविड के प्रभावी रोकथाम सर्तकता हेतु कोविड किट यथा मॉस्क, पीपीई किट, ग्लब्स, सैनेटाईज इत्यादि भी दियें गये है। उन्होंने कहा कि सभी टीमें बूथों में पहुंचकर मतदान की तैयारी पूरी कर लें। कहा कि मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले पूरी तैयारी कर ली जाए। साथ ही ईवीएम, वीवीपैट से छेड़छाड़ न करें। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि मतदाता सूची, मतदान रजिस्टर, सील, टैग व महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि सामग्री भली-भांति जांचने के बाद ही प्रस्थान करें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा आदि मौजूद रहें।

https://youtu.be/OAdQAkyMs7w
Ad Ad