अल्मोड़ा: लोल्टी से शुरू हुई युवाओं में हरित बुद्धिमत्ता खोजने हेतु प्रतिस्पर्धा

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 23-12-2023 को संस्था ग्राम स्वराज्य मण्डल, सोमेश्वर द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज लोल्टी में हरित बुद्धिमत्ता खोज प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमे परियोजना समन्वयक श्री पवन सिंह भाकुनी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद, विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली द्वारा समर्थित एवं वित्तपोषित परियोजना “विज्ञान लोकप्रीयकरण हेतु हरित बुद्धिमत्ता खोज प्रतिस्पर्धा व हरित मीडिया उत्सवों द्वारा युवाओं का पाठ प्रदर्शन करना” के उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की गई तथा बताया कि परियोजना के अंतर्गत थराली व देवाल विकासखंडों के कुल 10 चयनित स्थानों पर प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा तथा सभी विजेताओं का सम्मान व प्रोत्साहन हरित मीडिया उत्सवों के दौरान किया जाएगा।


कार्यक्रम में संदर्भ विशेषज्ञ श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट व श्री सुरेन्द्र कुमार जी के द्वारा प्रतिभागियों को हरित बुद्धिमत्ता एवं प्रतिस्पर्धा के नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धा संपन्न कराई।
श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट जी ने प्रतिभागियों को हरित बुद्धिमत्ता के बारे में जानकारी दी तथा श्री सुरेन्द्र कुमार जी द्वारा पर्यावरण व कृषि के महत्व को हरित बुद्धिमत्ता से जोड़कर छात्रों में वैज्ञानिक स्वभाव के विकास पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मण सिंह रावत जी ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ए एन पुरोहित जी ने किया। कार्यक्रम में संस्था के फील्ड सहायक श्री प्रकाश भाकुनी, स्वयंसेवी पवन सिंह ने सहयोग दिया तथा कल्पना, मानसी, ज्योति, दीपक,अमन आदि सहित 50 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।