बागेश्वर:(बिग न्यूज) CBSE बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट परीक्षा में आनंदी अकादमी विद्यालय का शानदार प्रदर्शन,



बागेश्वर: CBSE बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट परीक्षा में नगर के आनंदी अकादमी विद्यालय का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है विद्यालय के छात्र चंद्र प्रकाश सिंह खेतवाल ने विद्यालय में 91.6% अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया है,वहीं ध्रुव पांडे ने 89.4%, रुचिता परिहार ने 76.6%,मनमोहन जोशी 75.2%,लोकेश साह ने 72.6% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है छात्र छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन भाकुनी,प्रधानाचार्य गौरव पंत,प्रधानाचार्य चंदन सिंह परिहार समेत विद्यालय के समस्त गुरुजनों और स्टाफ ने छात्र छात्राओं की इस सफलता में खुशी जाहिर करते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की।



