बागेश्वर: थाना कपकोट पुलिस ने चैकिंग के दौरान 0.842 किलोग्राम अवैध चरस के साथ किया 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान“ के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांकः 12/12/2022 को थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व में थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं ड्यूटी के दौरान कपकोट मोटर मार्ग में बगेली पुल के पास से लक्ष्मण सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम खलझूनी , थाना कपकोट, जिला बागेश्वर (हाल अफसर कालोनी अल्मोडा) उम्र-35 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 842 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से बरामद अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में एफआईआर न0-92/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
नशा तस्करों/नशे के विरुद्व यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी।
- कानि0- गिरी आनन्द।
- चालक विजय सिंह। मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
बागेश्वर।