बागेश्वर:विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत FST टीम की चेकिंग के दौरान काफलीगैर, थाना झिरौली द्वारा 11.550 Kg चांदी व 6.614 Kg नग बरामद किए

ख़बर शेयर करें

विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत FST टीम की चेकिंग के दौरान काफलीगैर, थाना झिरौली द्वारा 11.550 Kg चांदी व 6.614 Kg नग बरामद किए। आगामी विधानसभा उपचुनाव -2023 को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय कोंडे के निर्देशों के अनुपालन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/कपकोट के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष झिरौली के नेतृत्व में आज दिनांकः 23.08.2023 को SST टीम A 1, काफलीगैर, थाना झिरौली द्वारा कठपुड़ियाछीना तिराहे पर चैकिंग के दौरान स्कूटी नंबर UK -02B-1082 को रोका गया। जिसमें वाहन चालक द्वारा स्कूटी में ले जा रहे एक पिट्ठू बैग को खोलकर चैक किया गया तो उसमें सफेद धातु के जेवरात एवं नग बरामद हुए । उक्त सामान को परिवहन किए जाने के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो वाहन चालक द्वारा कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किए गए। स्कूटी चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजू वर्मा पुत्र राधा कृष्णन निवासी बरफखाना, थाना ठाकुरगंज,लखनऊ, हाल निवासी नरेंद्र लाल वर्मा R/O ज्वालादेवी वार्ड, तहसील रोड, बागेश्वर बताया। चूंकि वर्तमान में विधानसभा- 47 उपनिर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है । बरामद माल पायल, अंगूठी, छत्र आदि का पन्नी सहित वजन किया गया तो उसका वजन 11.550 किलोग्राम तथा अलग-अलग कलर के नग जो डिब्बे व पॉलीथिन में रखे हुए थे, का तोल किया तो वजन 6.614 किलोग्राम पाया गया। इस प्रकार आदर्श आचार संहिता के दौरान बिना कोई वैध प्रपत्र के उपरोक्त सामग्री को परिवहन करने से चुनाव को प्रभावित किए जाने की आशंका के कारण FST टीम द्वारा उक्त माल को जब्त किया गया तथा बरामद माल को सील सर्वे मोहर कर आवश्यक कार्यवाही हेतु एवं माल को दाखिल करने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर को रिपोर्ट की गई है।

Ad