बागेश्वर: यहां सरयू नदी में फंसी गाय को फायर रेस्क्यू टीम कपकोट द्वारा कड़ी मसक्कत से सकुशल बाहर निकाला,देखिए विडियो
आज दिनांक 26/08/2024 की प्रातःफायर स्टेशन कपकोट को सूचना मिली कि फुलवाड़ी के पास सरयू नदी के बीच के टापू (कपकोट) में गाय फंसी हैं, सहायतार्थ हेतु रेस्क्यू टीम भेजे । सूचना को तुरन्त अमल में लाते हुए फायर स्टेशन कपकोट के प्रभारी इंचार्ज महोदय LFM श्री दिनेश चंद्र पाठक के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम मय उपकरणों को साथ मे लेकर घटनास्थल को रवाना हुई और घटनास्थल फुलवाड़ी पर पहुँच कर देखा तो गाय सरयू के बीच मे बने टापू पर फंसी थी, जिसे फायर कपकोट की रेस्क्यू टीम के fm चन्द्र शेखर ने अपने कमर में रोप बांध कर नदी के बीच जा कर गाय को सकुशल निकाल बाहर निकाला गया। मौके पर 112 थाना कपकोट की टीम भी मौजूद थी।
*कार्यरत फायर रेस्क्यू टीम –*
LFM श्री दिनेश चंद्र पाठक
FM-214 दीपक बिष्ट
FM-566 दीपक सिंह बिष्ट
FM-458 चन्द शेखर
DVR-लक्ष्मण सिंह सामंत