बागेश्वर: अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने जिले में संचालित कोचिंग सेंटरो की गहनता से जांच के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने जिले में  संचालित कोचिंग सेंटरो की गहनता से जांच के निर्देश दिये है। एडीएम ने कहा कि कोचिंग सेंटरों में अध्यनरत छात्रों एवं वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया जाए। उन्होंने इसके लिए जनपद व्यापी अभियान संचालित करने के भी निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिये है। कोचिंग सेंटरों में पार्किंग व्यवस्था तथा आसपास यातायात की सुगमता पर भी ध्यान दिए जाने की बात कही है।

एडीएम ने कहा कि जल भराव होने की सम्भावना के दृष्टिगत ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की आपदा के त्वरित निराकरण हेतु जिले में संचालित कोचिंग सेंटर एवं ऐसे भवन जिनके बेसमेंट में विभिन्न प्रकार की मानवीय गतिविधियां संचालित हो रही हैं की तत्परता तथा प्राथमिकता के साथ जांच कर उनमें सुधारात्मक कार्यवाही की जाए ताकि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।

एडीएम ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर वर्णित स्थानों की जांच कराते हुए सभी प्रकार की कमियों का निराकरण सुनिश्चित कराने को कहा है, जिससे किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने ऐसे भवन जिनके बेसमेंट में विभिन्न प्रकार की मानवीय गतिविधियां संचालित हो रही है में अग्नि सुरक्षा मानकों की जाँच तथा भवन अथवा कोचिंग सेंटर में उपलब्ध अग्नि शमन यंत्र एवं अलार्म तथा किसी आगजनी की घटना में निकासी मार्ग को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया गया है की भी जांच करने को कहा है। ऐसे भवनों में स्थापित विद्युत प्रणाली की जांच विद्युत विभाग से कराने तथा आवश्यक अनुमति/प्रमाण-पत्र भवन स्वामी द्वारा लिये जाने, विद्युत विभाग द्वारा सुझाये गये उपायों का समावेश भवन में स्थापित विद्युत प्रणाली में किये जाने तथा भवन निर्माण के लिए आवश्यक मानकों की पूर्ति की भी जांच करने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए।

  बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, ईई लोनिवि एके  पटेल, ईओ हयात सिंह परिहार,

अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Ad