बागेश्वर:अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर मोटर मार्ग के चौडीकरण बाबत उपाध्यक्ष पी एम जी एस वाई उत्तराखंड शासन शिव सिंह बिष्ट से भेंट वार्ता

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर मोटर मार्ग के चौडीकरण बाबत उपाध्यक्ष पी एम जी एस वाई उत्तराखंड शासन श्री शिव सिंह बिष्ट जी से उनके निवास पर स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाओं सहित भेंट वार्ता पर किशन सिंह मलड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि बागेश्वर भागीरथी गाड़गांव, कांडाधार, मंडलसेरा, गणीयाँचौरा,लकड़ियाथल, छाती, मनकोट संवेदनशील क्षेत्र हैं जिनके नीचे आस-पास हजारों की आबादी निवास करती है चौड़ीकरण कार्य में यह क्षेत्र काफी प्रभावित होगा जिसके लिए कटान कार्य में मिट्टी , मलवा निस्तारण उचित स्थान पर ही करने के साथ-साथ सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन या पांच पांच की लाइन में बाँस, रिंगाल प्रजातियों का रोपण देवकी लघु वाटिका के माध्यम से किया जाएगा जिसमें अपेक्षित सहयोग माननीय मंत्री जी द्वारा दिए जाने का आश्वासन सहित संबंधित विभाग, वन विभाग को भी वृक्षारोपण में पूर्ण सहयोग हेतु आदेशित कराने सहमति जताई बताया गया कि इस तरह बस श्रृंगार वृक्षारोपण से बाड़ , भूस्खलनआदि अनेक समस्याओं के समाधान का सबसे बड़ा उपाय साबित होगा जहां बागेश्वर विधायक समिति पार्वती दास के प्रतिनिधि के तौर पर श्री भास्कर दास ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सहमति जताई जहाँ सामाजिक कार्यकर्ता अंकित नगरकोटि, शैलेंद्र चौहान, प्रशांत मलड़ा आदि मौजूद रहे–



