बागेश्वर: होप सोसियल वेल्फेयर एण्ड रिसर्च फ़ाउण्डेशन के लीगल एडवाइजर बने एड. आदित्य धपोला

ख़बर शेयर करें

होप सोसियल वेल्फेयर एण्ड रिसर्च फ़ाउण्डेशन बागेश्वर ने ट्रस्ट की बैठक कर ज्वालादेवी वाड तहसील निवासी एड. आदित्य धपोला को अपनी ट्रस्ट के सभी पदाअधिकारियो की सहमति से लीगल एडवाइजर नियुक्त किया है इस दौरान धपोला ने कहा कि वह अपनी नियुक्ति से बहुत खुश है साथ ही यह कहा की ट्रस्ट के द्वारा उन्हें ज़ो नियुक्त दी गयी है उसमें वह लोगों को क़ानूनी जनकारी देगें व क़ानूनी सम्बन्धी कोई भी मदद हो फ़्री में लोगों की करेंगे एड. आदित्य धपोला के लीगल एडवाइजर नियुक्त होने पर उनके पिता श्री कुंडल धपोला ,राजेंद्र मेहता ,अखिलेश रावत ,मनोज बचखेती , संदीप कुमार ,नीमा मेहता ने ख़ुशी ज़ाहिर की

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  BIG NEWS: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश, हटवाए एक हफ्ते में अवैध विज्ञापन, नहीं तो ….
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments