बागेश्वर: (बिग न्यूज)1.20 किग्रा अवैध चरस के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें

◼️ पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री चंद्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन में बागेश्वर पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार

◼️ 1.20 किग्रा अवैध चरस के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

◼️ बरामद अवैध चरस की अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत 2,02000 रुपये ।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर श्री अजय साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस द्वारा दिनांक-14-07-2025 को अभियुक्त (1) मुकेश गोस्वामी पुत्र श्री पूरन गोस्वामी निवासी ग्राम गुलेर थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 25 वर्ष (2)करन उर्फ दीपक आर्या पुत्र श्री तुलाराम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्वालदम वार्ड नं0- 11 थाना थराली जिला चमोली,(बाईक चालक) को मो0सा0- UK02A-9590 में 1.20 किग्रा अवैध चरस परिवहन करते हुए बालीघाट तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा दोनों अभियुक्त गणो के विरुद्ध मु.अ.स. 50/25, धारा-8/20/60 NDPS Act का अभियोग कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत किया गया । अभियुक्त गणें के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को मा. न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अभियुक्तगणों का विवरण-
(1) मुकेश गोस्वामी पुत्र श्री पूरन गोस्वामी निवासी ग्राम गुलेरा थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 25 वर्ष (2) करन कुमार उर्फ दीपक आर्या पुत्र श्री तुलाराम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्वालदम वार्ड नं0- 11 थाना थराली जिला चमोली,( बाईक चालक)

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.SHO कैलाश सिंह नेगी
(2)Si मनोहर चन्द कोतवाली बागेश्वर
3.हे0कानि0 सुरेश चन्द्र

(4).कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी
(5).कानि0 कुलदीप वर्मा
(6).कानि0 विजय कुमार
(7).कानि0 चालक मनीष गोस्वामी

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम को 2000 रूपये की नगद धनराशी से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

Ad Ad
Ad Ad