बागेश्वर:(big news) 1.264 कि०ग्रा० अवैध चरस के साथ किया 01 अभियुक्त गिरफ्तार ,एस0ओ0जी0 बागेश्वर की टीम द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान तहत हुई कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

एस0ओ0जी0 बागेश्वर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों/नकली खाद्य पदार्थो/नकली विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत 1.264 कि०ग्रा० अवैध चरस के साथ किया 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव द्वारा आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने, नकली खाद्य पदार्थो / विस्फोटक पदार्थो / युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध* समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांकः *17-10-2022* को एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत शान्ति-व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों/ नकली खाद्य / विस्फोटक पदार्थो के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान *प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रहलाद सिंह उर्फ पप्पू पुत्र मुन्ना लाल निवासी बिहारीपुर थाना सिविल लाइन बरेली, उम्र 40 वर्ष को 1.264 kg चरस बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,26,400₹ है।*

एस०ओ०जी० टीम द्वारा अवैध चरस की तस्करी कर रहे अभियुक्त को मौके से अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में **मु0अ0सं0-82/2022 धारा. 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त का विवरण
1-प्रहलाद सिंह उर्फ पप्पू पुत्र श्री मुन्ना लाल निवासी बिहारीपुर थाना सिविल लाइन बरेली, उम्र 40 वर्ष.

पुलिस टीम का विवरण
01- उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0।
02-का0 रमेश सिंह एस0ओ0जी0/ADTF।
03- का0 राजेश भट्ट एस0ओ0जी0/ADTF।
04- का0 बसंत पन्त एस0ओ0जी0।

05- का0 राजेंद्र प्रसाद। एस0ओ0जी0।


    


Ad Ad