बागेश्वर: (बिग न्यूज) बागेश्वर नगर पालिका सीट में कांग्रेस द्वारा दो दिन पहले मिले टिकट के बाद आज टिकट बदले जाने से नाराज कवि जोशी और उनके समर्थक,निर्दलीय चुनाव लड़ने के दिए संकेत
बागेश्वर में आज नगर पालिका बागेश्वर सीट से दो दिन पूर्व कांग्रेस ने कवि जोशी को टिकट दिया था वहीं आज यह टिकट बदल कर गीता रावल को दे दिया गया जिसके बाद से कांग्रेस के अंदर राजनैतिक पारा हाई हो गया कवि जोशी के समर्थकों ने कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया वहीं टिकट बदले जाने से कवि जोशी ने भी बगावती तेवर दिखाते हुवे निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए है।
कवि जोशी