बागेश्वर: खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 15 अक्टूबर, 2024 से

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में द्वितीय राज भाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संवर्द्धन, संरक्षण तथा संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष होने वाली 06 संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस वर्ष विकास खण्ड स्तर पर दिनांक 15 व 16 अक्टूबर, 2024 को प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपद स्तर पर तथा जनपद से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय 06 संस्कृत प्रतियोगिताओं संस्कृत नाटक, समूहगान, नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण तथा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। कपकोट, गरूड एवं बागेश्वर खण्ड की खण्डस्तरीय प्रतियोगिताएं क्रमशः रा०इ0का0 सौंग, रा०इ0का0 गरूड़ व विवेकानन्द वि०मं०इ0का0 मण्डलसेरा में सम्पन्न होंगी। जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता वि० मो० जो0 स्मा०रा०इ0का0 बागेश्वर में 22 व 23 अक्टूबर, 2024 को होंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौन ने समस्त प्रधानाचार्यो को लिखित निर्देश दिये हैं कि वे अनिवार्य रूप से छात्र-छात्राओं को खण्डस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जनपद संयोजक दीप चन्द्र जोशी, प्रधानाचार्य वि०मो० जो०स्मा० रा०इ0का0 बागेश्वर ने दी।

Ad Ad