बागेश्वर: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु के प्रस्तावित जनपद भ्रमण के दृष्टिगत अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा…..

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु के प्रस्तावित जनपद भ्रमण के दृष्टिगत अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागीय सूचनायें, अभिनव कार्य व समस्याओं की पीपीटी तैयार कर शनिवार सांय तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनपद की समस्यायें व विकास कार्य मुख्य सचिव के समक्ष रखी जा सकें।

जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जल निगम को बागेश्वर व गरूड का सीवरेज प्लांन व सिंचाई विभाग को ड्रेनेज प्लांन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को प्रसाद योजना अंतर्गत बनायें गए बागनाथ मंदिर व उसके आस-पास के सौन्दर्यकरण के कार्यो की प्रोजेक्ट डीपीआर भी मुख्य सचिव के समक्ष रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बागेश्वर खडिया बाहुल्य क्षेत्र है, खडिया खदान में आ रही समस्याओं व उसके नीतिगत मामलों को भी मुख्य सचिव के समक्ष रखा जायेगा, इसलिए खनन अधिकारी पूरी सूचना दो दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला योजना, राज्य सैक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं में किए जा रहे विकास कार्यो की पीपीटी तैयार करें व एक प्रति संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बागेश्वर, गरूड व कपकोट क्षेत्र में आ रही पार्किंग समस्याओं को भी मुख्य सचिव के समक्ष रखा जायेगे इसलिए संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अधि0अधि0 नगर पालिका को सीटी प्लांन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा मुख्य सचिव को मेलाडुगरी हैलीपैड के साथ ही बैजनाथ झील का भी भ्रमण कराया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलााधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीए सौन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चंद्रा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीश कुमार समेत जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।