बागेश्वर: सीएम धामी का आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी का दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित, सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया स्थापित स्थिति की ली जानकारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद बागेश्वर के आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी का दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया और उनकी स्थिति की जानकारी ली।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्यमंत्री को संपूर्ण स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रभावित स्थल से अब तक पाँच में से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। राहत शिविर स्थापित कर प्रभावी रूप से संचालन किया जा रहा है तथा राहत राशि तत्काल वितरित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पौसारी में कल तक बिजली पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी और मोटर मार्ग भी सुचारू हो जाएगा।

माननीय मुख्यमंत्री ने पौंसारी व बैसानी सहित तीन प्रभावित ग्रामों के ग्राम प्रधानों एवं आपदा पीड़ित परिवारों से वार्ता की। ग्राम प्रधान बैसानी ने मोबाइल टॉवर की मांग रखी जबकि ग्राम प्रधान पौंसारी ने पुनर्वास की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने दोनों मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “दैवीय आपदा के सामने हम सब असहाय हैं, परंतु राज्य सरकार हर कठिन घड़ी में आपके साथ खड़ी है।” उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी आवश्यक सहयोग और सहायता प्रदान की जाएगी।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विद्युत एवं पेयजल विभाग को तत्काल आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति शीघ्र सामान्य हो सके।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल,ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी, ई ई लोनिवि एके पटेल, पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, विद्युत विभाग के मो अफजाल,आपदा प्रभावितों के परिजन और पौसारी, बैसानी के प्रधान उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad